प्रयागराज, मई 1 -- प्रयागराज, संवाददाता। करेली क्षेत्र में गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने सघन जांच की। इस दौरान आठ घरों में मीटर के पास से केबल काटकर बाईपास कर बिजली चोरी की जा रही थी। एसडीओ राजवीर सिंह कटारिया के नेतृत्व में चली इस कार्रवाई के दौरान लाइन काटते हुए केबल को जब्त कर लिया गया। चोरी के सभी मामलों में संबंधित लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुख्य अभियंता राजेश कुमार को भेजी गई रिपोर्ट में उपखंड अधिकारी ने कहा कि विभाग इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...