हजारीबाग, जून 7 -- चलकुशा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम पंचायत चलकुशा निवासी तिलकी देवी पति अनवा भुईयां को शुक्रवार रात में जहरीला करेत सांप काटने से महिला की मौत हो गई। वहीं तिलकी देवी की इलाज के लिए चलकुशा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में सांप काटने वाले एंटीरेबीज की व्यवस्था नहीं होने से परिजनों के द्वारा चलकुशा स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस की व्यवस्था होने के बाद मांग करने पर एंबुलेंस नहीं मिल पाने के कारण इलाज के लिए कोडरमा या हजारीबाग ले जाने में देर होने के उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...