गंगापार, जून 21 -- 11वें अंतर्राष्ट्री योग दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित कर योग दिवस मनाया गया। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पंचायत फूलपुर द्वारा नगर के गोमती इंटर कालेज परिसर में योग दिवस का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि भारतीय मनीषियों और ऋषियों ने शोध, अभ्यास के बल पर विश्व को योग और अभ्यास देने का कार्य किया। जो हमें निरोगी काया देने का कार्य करता है। प्राथमिक विद्यालय गुलहरिया में योगाभ्यास कराने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक मो.शहज़ाद ने कहा कि योग हमारे मानसिक, आत्मिक, आंतरिक उपचार का एक सवाल माध्यम है। कुतुबपट्टी में पंचायत सहायक मो.आमिर ने कहा कि योग को हहमें दैनिक जीवन का अंग बनाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...