चंदौली, जुलाई 23 -- चहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के कैथी गांव में मंगलवार की शाम सात वर्षीय बालक सत्या कुमार की जनरेटर के करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। कैथी गांव स्थित बस्ती में शत्रुध्न राम के घर तेरही का आयोजन था। इसी दौरान गांव के ही प्रमोद राम का सात वर्षीय पुत्र सत्या कुमार भोजन कर अन्य बच्चों के साथ खेलने लगा। वही खेलते समय वह टेंट के पीछे जनरेटर के संपर्क में आ गया। इससे करेंट लग गया और अचेत होकर गिर गया। साथ खेल रहे बच्चों के शोर मचाने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। परिजन आनन फानन में चहनिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मृतक सत्या के पिता प्रमोद, माता मीना देवी,भाई अन्नू, सन्नू, दादा बाबूलाल का रो रोकर बुरा हाल र...