सीतामढ़ी, जुलाई 24 -- बैरगनिया। नेपाल के रौतहट जिले में बिजली के करेंट लगने से दो लोगों की मौत हो गयी है,मृतक के घर मे कोहराम मचा हुआ है। डीएसपी राजन कार्की ने बताया कि जिले माधवनारायन नगरपालिका-4 विसुनपुर्वा मानपुर के 40 वर्षीय रामबाबू मुखिया अपने खेत मे सिंचाई को लेकर विधुतीय मोटर से पानी पटवन के क्रम में बिजली के करेंट लगने से बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें गौर प्रादेशिक अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया है।डीएसपी ने बताया कि कटहरिया नगरपालिका-2 जमुनिया के 52 वर्षीय मोख्तार देवान की मौत भी खेत मे सिंचाई के दौरान मोटर के तार से करेंट लगने से जख्मी देवान को इलाज के लिए गरुडा स्थित ग्रन्डी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी है।शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपुर्द कर दिया गया है। मालूम हो कि बारिश नहीं ह...