जहानाबाद, जून 29 -- हुलासगंज । हुलासगंज थाना अंतर्गत खुदौरी पंचायत के दुर्गापुर महादलित टोला निवासी रामबली मांझी की गाय की मौत करेंट की चपेट में आने से हो गई। इस संबंध में बताया गया कि गाय बधार में चर रही थी। इसी क्रम में जैसे ही ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंची अचानक गिर कर छटपटाने लगी। गाय चरा रहे रामबली मांझी ने बताया कि गाय के पीछे-पीछे मैं भी आ रहा था लेकिन गाय को गिरकर छटपटाते देख तुरंत मुझे आभास हो गया तथा अपनी जान बचाने के लिए पीछे हट गया। घटना के बाद जिला पार्षद के अलावा खुदौरी पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार के साथ साथ बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...