मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पुलिस अवर निरीक्षक की बुधवार को हुई परीक्षा में करेंट अफेयर्स के सवालों ने परीक्षार्थियों को परेशान किया। दो पालियों में यह परीक्षा हुई। जिले में लगभग 15 हजार परीक्षार्थी आवंटित थे। इनमें अधिकांश केन्द्र पर 20-30 फीसदी तक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इससे पहले 18 जनवरी को आयोजित पहले चरण की परीक्षा में लगभग 50 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे। इस परीक्षा में प्रश्नपत्र भी केन्द्र पर जमा करा लिया गया था। अभ्यर्थियों ने कहा कि सामान्य ज्ञान के सवाल कठिन थे। करेंट अफेयर्स के सवाल कई क्षेत्र से जुड़े थे। राजनीति, धर्म, शिक्षा से जुड़े कई सवाल थे। चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र, मुखर्जी सेमिनरी केन्द्र से परीक्षा देकर निकले अनिल कुमार, निहाल, अनीता ने बताया कि प्रश्नों का स्तर अ...