मुरादाबाद, दिसम्बर 3 -- कटघर थाना क्षेत्र में लिहाफ के गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। थाना कटघर क्षेत्र के करूला गली नंबर-4 निवासी मोहम्मद असलम अपने मकान के नीचे ही लिहाफ का गोदाम चलाते हैं। बुधवार सुबह लगभग 11 बजे अचानक मोहम्मद असलम के गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया। लोगों ने तत्काल ही आग की सूचना दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर दमकल की एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी मौके पर पहुंच गई। दकमल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। एफएसओ ज्ञान प्रकाश शर्मा ने बताया कि दो गाड़ियां भेजकर समय रहते आग को बुझा दिया गया। कोई जानहानि नहीं हुई है। मशीन या आसपास के आई चिंगरी से आग लगी थी।...