मुरादाबाद, फरवरी 24 -- कटघर के करूला क्षेत्र में सोमवार दोपहर में नगर निगम का बुलडोजर गरजा। नोकझोंक के बीच निगम टीम ने अवैध रूप से संचालित एक ढाबा समेत दो दर्जन से अधिक खोखों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की। कुछ अतिक्रमणकारियों का सामान भी जब्त किया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। नाले और नालियों पर अतिक्रमण के चलते ही बारिश में जलभराव के भी हालात पैदा होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...