नई दिल्ली, जून 12 -- करुण नायर को करीब 8 साल के बाद फिर से टेस्ट टीम में मौका मिला है। इंग्लैंड दौरे पर खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उनको टीम में जगह मिली है। इस समय वे इंग्लैंड में टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस मौके के बारे में बात करते हुए करुण नायर ने कहा है कि वह बहुत ही ज्यादा आभारी और भाग्यशाली हैं कि टेस्ट में उनको फिर से मौका मिला है। 33 साल के करुण नायर ने टीम के बाद प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए भी ताल ठोक दी है, क्योंकि इंडिया ए के लिए इंग्लैंड में उन्होंने हाल ही में डबल सेंचुरी जड़ी है। बीसीसीआई.टीवी से बात करते हुए करुण नायर ने कहा, "वाकई बहुत खास महसूस हो रहा है। मैं बहुत आभारी और भाग्यशाली हूं कि मुझे यह अवसर दोबारा मिल रहा है। इस अवसर को दोनों हाथों से पकड़ने के लिए उत्सुक हूं।" करुण नायर की वा...