प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 8 -- कुंडा। प्रतापगढ़ कांग्रेस कमेटी के चयनित पदाधिकारियों की सूची में कुंडा को खास जगह मिली है। कबरियागंज कुंडा के करुण पांडेय बिन्नू, मऊदारा करेंटी के योगेश को जिला उपाध्यक्ष बनाया है। तर्दीपुर के दिलीप गौतम, बहोरिकपुर के मुन्ना यादव का जिला महासचिव बनाया है। डिहवा मानिकपुर के फूलचन्द्र पाल लल्लू, जमेठी के नागेन्द्र यादव, टोढ़ी का पुरवा सकरदहा के प्रभाकांत शुक्ला को सचिव की जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने चयनित किए गए पदाधिकारियों को माला पहनाकर प्रमाणपत्र दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...