बिहारशरीफ, जनवरी 11 -- करुणा और न्याय के प्रतीक थे प्रद्योत नाहटा ट्रस्टी प्रद्योत को लोगों ने दी श्रद्धांजलि फोटो : पावापुरी नाहटा : पावापुरी में रविवार को ट्रस्टी प्रद्योत नाहटा को श्रद्धांजलि देते हेमचंद भूरा व अन्य। पावापुरी, निज संवाददाता। कोलकाता हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रद्योत कुमार नाहटा का आठ जनवरी को निधन हो गया। वे पावापुरी जैन श्वेतांबर मंदिर के 25 सालों से ट्रस्टी थे। उनके निधन से विधि, धार्मिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर है। जैन श्वेतांबर मंदिर में रविवार को श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि की। जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रबंधक गीतम मिश्रा ने कहा कि नाहटा जी करुणा और न्याय के सच्चे प्रतीक थे। उन्होंने जीवनभर समाजसेवा और धर्म के लिए काम किया। एएसआई असगर अहमद, हेमचंद भूरा, उपेंद्र प्रसाद, अशोक मेहता, अजय...