नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए करीब 1500 नर्स को स्थायी नियुक्ति करने का फैसला किया है। यह सभी नर्स पहले से ही दिल्ली सरकार के अलग-अलग अस्पतालों में सेवाएं दे रही थीं। अब सरकार ने उन्हें उनकी योग्यता को ध्यान में रखते हुए स्थायी किया है। सरकार छह जुलाई को एक बड़े कार्यक्रम में इनको स्थायी नियुक्ति पत्र सौंपेगी। विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...