सीतामढ़ी, अगस्त 20 -- परिहार। बेला थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब डेढ़ माह पूर्व से गायब नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसे भुतही बाजार से बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने लड़की को बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया। मालूम हो कि बीते 4 जुलाई को लड़की घर से गायब हो गई थी। मामले को लेकर लड़की के मां ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें सोनबरसा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव निवासी जेपी कुमार तथा बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव निवासी मनीष कुमार को आरोपित किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...