मथुरा, नवम्बर 28 -- मथुरा। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज अड़ींग में विगत दिनों करियर मेला आयोजित हुआ। इसमें छात्राओं को विभिन्न व्यावसायिक एवं शैक्षिक क्षेत्रों की जानकारी देकर उनके भविष्य की दिशा तय की गई। इसमे विषयवार स्टॉल लगाए गए, जिनमें नोडल शिक्षिका गणित आयुषी सिंघल व विज्ञान निधि शर्मा ने विशेषज्ञ मार्गदर्शन दिया तथा छात्राओं की शंकाओं का समाधान कर उन्हें विषय आधारित करियर विकल्पों की जानकारी दी। मेले में छात्राओं ने अपनी पंख डायरी एवं करियर कार्ड तैयार किए, जिससे उन्हें अपनी रुचि, क्षमता और भविष्य की दिशा तय करने में सहायता मिली। समापन पर प्रधानाचार्या मीना पाण्डेय ने कहा कि सही समय पर लिया गया सही निर्णय ही सफलता की कुंजी है। मुख्य अतिथि डीसी श्याम सुंदर शर्मा व जिला नोडल पंख कविता सक्सेना, विशिष्ट अतिथि एसआई प्रदीप भदौरिया, एसबीआई के ...