आगरा, सितम्बर 20 -- शारदा यूनिवर्सिटी ने अपने कैंपस में उद्वव 2 करियर गाइडेंस सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के 450 से अधिक छात्र, छात्राओं ने भाग लिया। इसका उद्देश्य छात्रों को करियर मार्गदर्शन देना और उच्च शिक्षा की संभावनाओं को दिखाना था। इस दौरान छात्रों को विश्वविद्यालय कैंपस का दौरा भी कराया गया। आउटरीच के निदेशक साइबल चटर्जी ने एक प्रेरणादायक व इंटरएक्टिव सत्र का संचालन किया। शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। वाइस चांसलर डॉ. जयंती रंजन ने इस पहल की सराहना की। छात्रों के साथ आए प्राचार्यों ने इसे नए पीढ़ी को मार्गदर्शन देने के लिए महत्वपूर्ण बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...