जौनपुर, नवम्बर 13 -- मछलीशहर। स्थानीय विकास खंड के पीएम श्री विद्यालय मिर्जापुर में करियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक मो. इलियास ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास और श्रम की जरूरत होती है। हमेशा जागरूकता के साथ कौशलता का भी गुण होना आवश्यक है। मेले में बच्चों ने स्टाल लगाया। जिसकी सभी शिक्षकों ने सराहना के साथ बच्चों को पुरस्कृत किया। शिक्षक मुन्नीलाल मौर्य, अब्दुल कादिर, मनोज दूबे, बेबी, शबनम, जयापाल, राकेश कुमार के साथ एसएमसी अध्यक्ष मनोज पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल शिक्षक प्रमोद सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...