फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद। राजकीय हाई स्कूल नारखी में मंगलवार को करियर गाइडेंस मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतिथियों ने छात्रों को करियर के बारे में जानकारी दी। टूंडला विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, धर्मेद्र प्रताप सिंह, अभिषेक प्रताप सिंह, सोनवीर सिंह और प्रधानाचार्य अशोक अनुरागी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। टूंडला विधायक ने कहा कि करियर की राह छात्रों के लिए आसान होगी। ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से छात्र अपना भविष्य बना सकते है। सभी अतिथियों ने छात्रों को करियर के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्ग प्रशस्त किया। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में तैयार करियर हब कक्ष एवं स्टॉल का भ्रमण किया संचालन योगेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम संयोजक राजकपूर द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मौक...