पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। इग्नू लर्नर सपोर्ट सेंटर पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया में जनवरी 2025 सत्र में छात्र छात्राओं के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर मिर्जा नेहाल अहमद बेग वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा ने इग्नू के नए सत्र के सभी छात्रों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णिया महिला महाविद्यालय पूर्णिया की प्रधानाचार्या सह इग्नू सेंटर के निदेशक डॉ. रीता सिन्हा ने किया। उन्होंने सभी छात्रों का मार्गदर्शन कर अच्छे केरियर के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के पूर्व संकाय अध्यक्ष एवं इग्नू विशेषज्ञ डॉ. गौरीकांत झा ने सभी छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया उनके जिज्ञासाओं को शांत किया। इग्नू से संबंधित जानकारी को ...