आगरा, अगस्त 7 -- आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय जिला पुस्तकालय में गुरुवार को करियर काउंसलिंग एवं तनाव प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सरकारी नौकरी की तैयारी से लेकर उच्च शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों के बारे में युवाओं, छात्रों को जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश चन्द्र अग्रवाल ने किया। उन्होंने सभी को करियर चुनने के दौरान सतर्क रखने की सलाह दी। साथ ही दूसरों को देखकर अपने पाठ्यक्रम, करियर चुनाव ना करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि दूसरों से प्रोत्साहित हों, लेकिन अपनी क्षमताओं को जरुर जानें। इसका लाभ आपको तैयारी, पढ़ाई या फिर जीवन में हमेशा मिलेगा। डॉ. अग्रवाल ने छात्रों की उलझनों का भी समाधान किया। कार्यशाला में प्रियंका गुप्ता ने पूछा कि यूजीसी नेट पास होने के बाद कॉ...