चमोली, दिसम्बर 4 -- गोपेश्वर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में करियर काउंसलिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा माइंड साइंस विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में छात्रों में मानसिक स्वास्थ्य, रचनात्मक विकास, समस्या समाधान, निश्चित लक्ष्यों की प्राप्ति व भावनात्मक प्रबंधन जैसे विषयों पर जागरूकता उत्पन्न करने के लिए वैज्ञानिक तरीके से संवाद और व्याख्यान दिये गये। मौके पर प्रो. डीएस नेगी मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम संयोजक डा. हिमांशु बहुगुणा, डॉ. विधि ढौंडियाल, डॉ.घनश्याम, डॉ.राजकुमार, डॉ.कुलदीप नेगी, डॉ. रमाकांत यादव ,डॉ. दिगपाल कंडारी, डॉ. बबीता, डॉ. रीना, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. चंदा सहित छात्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...