गाज़ियाबाद, जून 14 -- गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी संस्थान में शिक्षाविद् सम्मान समारोह एवं संवाद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए 80 से अधिक करियर काउंसलर व शिक्षाविदों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही एआई के युग में फ्यूचर स्किल्स और रोजगार की संभावनाएं विषय पर पैनल चर्चा भी हुई। पैनल में प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा, रिजवान हसन, डॉ. भुवनेश्वर प्रसाद शर्मा और डॉ. आंखित शर्मा रहे। इस मौके पर डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. डीके शर्मा, डॉ. विनोद यादव, योगेश सक्सेना, शबनम ज़ैदी, अनुप कुमार, प्रफुल्ल कुमार एवं अमित चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...