जौनपुर, मई 11 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में सनबीम स्कूल जौनपुर के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण किया। इसका उद्देश्य करियर अवेयरनेस एवं विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा, नवाचार और शोध कार्यों की वास्तविक कार्य प्रणाली से अवगत कराना था। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (आईओटी, डाटा साइंस, एआई एमएल) एवं इंजीनियरिंग संस्थान के अन्य विभागों का अवलोकन किया। पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, अनुसंधान केंद्रों एवं प्रोजेक्ट वर्क्स को देखने के दौरान उन्हें शिक्षकों और शोधकर्ताओं से संबंधित तकनीकी जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पुस्तकालय, स्टेडियम एवं सरोवर का भी भ्...