बगहा, जुलाई 4 -- शनिचरी/ योगापट्टी। योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र के खुटवानिया जरलपुर पंचायत में गजना, वैसीया, मदारपुर, डीही ढबेलवा,जरलपुर गांव में जाने के लिए गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क टूट गया है। जरलपुर गांव में गंडक नदी के छाड़न पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण गुड़ बनाने वाले कराह की सहायता से लोग नदी छाड़न पार कर रहे है। बता दें कि गंडक नदी के छाडन नदी में जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण गुड़ बनाने वाला कडाह की नाव तैयार कर एक टोले से दूसरे टोले में जाने को मजबूर हैं। जीवन-यापन और आवश्यक कार्यों के लिए इन्हीं नावों का सहारा लिया जा रहा है,जिससे जान का जोखिम भी बना हुआ है। लोगों ने क्षेत्र में एक स्थायी सरकारी नाव की व्यवस्था जल्द की जाए ताकि बाढ़ की स्थिति...