कौशाम्बी, अगस्त 9 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के सैदनपुर गांव की कमलेशिया पत्नी कमलेश शनिवार को रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी। करारी चौराहे पर रुककर वह एक दुकान पर मिठाई खरीदने लगी। उस दुकान पर दो-तीन अन्य महिलाएं पहले से खड़ी थीं। कमलेशिया को देखते ही वह उसके साथ धक्का-मुक्की करने लगीं। इस दौरान एक महिला कमलेशिया के गले से सोने की लॉकेट छीनकर भाग गई। पीड़िता के शोर मचाने पर जुटे लोगों ने संदिग्ध एक महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। लोगों का कहना है कि जिस समय महिला के गले से लॉकेट छिनी गई, उस समय चौराहे पर बने पुलिस बूथ पर थाना प्रभारी कई दरोगा व सिपाहियों के साथ मौजूद थे। इसके बाद भी घटना हो गई। थानाध्यक्ष सियाकांत चौरसिया का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर ...