बिहारशरीफ, अक्टूबर 10 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड में गुरुवार की शाम थानाध्यक्ष रणविजय कुमार ने अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया। थाना परिसर से निकला मार्च डियावां, गांधी चौक, मिट्ठी कुआं, मुख्य बाजार होते हुए वापस थाना पहुंचा। थानाध्यक्ष ने लोगों को छह नवंबर को वोट डालने के लिए उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को डराने-धमकाने और किसी तरह की उपद्रव फैलाने की कोशिश करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी लोग बिना किसी भय के मतदान केन्द्र पर पहुंचे। एक-एक वोट कीमती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...