बिहारशरीफ, अगस्त 10 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर हुड़ाड़ी गांव के पास शनिवार को ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गयी। मृतक गुलड़िया बिगहा गांव निवासी विजय भूषण उर्फ मुंडू यादव की 40 वर्षीया पत्नी अन्नु देवी है। परिजनों ने बताया कि अपने भाई को राखी बांधने के लिए अपने मायका हुड़ाड़ी गांव जा रही थी। पैदल ही रेलवे ट्रैक पर चलने के दौरान फतुहा की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन के झटके से गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। इससे उसकी मौत हो गयी। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...