बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। प्रखंड के तुलसीपुर गांव में शुक्रवार को करंट से युवक की मौत हो गयी। मृतक अमीरक चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र मनोज चौधरी है। परिजनों ने बताया कि दोपहर में वह गांव के ट्रांसफर्मर के पास गया था। बिजली के पोल में करंट आ रहा था। वह पोल के सम्पर्क में आकर वहीं पर गिर गया। लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया। उससे पहले की उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह गांव में मुर्गा बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...