बिहारशरीफ, जून 23 -- करायपरसुराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के डियावां मस्जिद के पास रविवार की रात एक देसी कट्टा व एक कारतूस के साथ एक बदमाश को पकड़ा गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि रात को बाइक सवार तीन संदिग्धों के मौजूद होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही छापेमारी की गयी। छापेमारी में चौकी-हुड़ाड़ी गांव निवासी साहिल कुमार को हथियार व बाइक के साथ पकड़ा गया। दो अन्य भागने में सफल रहे। फरार बदमाशों की पहचान चौकी-हुड़ाड़ी निवासी दिलशन कुमार व सिंटू कुमार के रूप में की गयी है। छापेमारी में विकास कुमार, राजेश कुमार, गुड़िया कुमारी, धीरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...