चंदौली, जनवरी 25 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिल्वर बेल्स स्कूल में रविवार को जिला ओलंपिक संघ चंदौली की ओर से कराते प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष लाल मोहम्मद, जिला सुरक्षा प्रभारी पीपी यादव, आर्म रेसलिंग के सचिव शरद प्रताप राव तथा उपाध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने किया। प्रतियोगिता में चकिया सहित अन्य क्षेत्रों के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एवं राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी नीरज गुप्ता के कुशल निर्देशन में किया गया। इस दौरान स्कूल की निदेशिका सुषमा जायसवाल सहित अन्य कई लोग मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...