हापुड़, सितम्बर 28 -- खैरपुर खैराबा रोड पर स्थित मॉडर्न इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को क्रीड़ा भारती और कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में कराटे प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बच्चों ने किक, पंच और ब्लॉक के साथ अपनी आत्मरक्षा करने की तकनीक सीखी है। कराटे सीखने से बच्चों में आत्मरक्षा की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा बेहद जरुरी है। शिविर में न केवल खेल कौशल पर ध्यान दिया गया, बल्कि अनुशासन, एकाग्रता और मानसिक मजबूती जैसे गुणों का भी विकास किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...