सहरसा, नवम्बर 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले के होनहार कराटे खिलाड़ी मो इनताज़ ने एसजीएफआई कराटे चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर नया इतिहास रच दिया है।उसकी इस शानदार उपलब्धि से न केवल सहारसा जिला, बल्कि पूरी कोसी प्रमंडल गौरवान्वित हुई है। स्वर्ण जीतने के बाद इनताज़ का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हो गया है। जो 15 से 19 दिसंबर तक इंदौर में आयोजित की जाएगी।एसजीएफआई कराटे में सहारसा जिले का यह पहला प्रतिनिधित्व है।जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमचंद्र ने कहा कि मो इनताज़ ने न केवल अपना, बल्कि पूरे जिले और कोसी प्रमंडल का नाम उज्ज्वल किया है।पहली बार कराटे में सहरसा का बच्चा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है। यह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है।उन्होंने यह भी कहा कि कराटे जैसे अनुशासित खेल बच्चों के अंदर आत्मविश्...