रिषिकेष, अगस्त 18 -- आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। सेलाकुई में राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में रुद्राक्ष शर्मा ने प्रथम रैंक लाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। सोमवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उनका स्वागत किया गया। मधुबन आश्रम ऋषिकेश में सिंगिंग सीनियर ग्रैंड फिनाले में विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के ग्रुप में छात्र रुद्र प्रताप, अर्पित पाल, दिव्यांशु अंथवाल, अंशुमन बडोला अरनव बडोला तीसरा स्थान पाया। विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि विद्यालय का नाम रोशन करने पर छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल, वीरेन्द्र कंसवाल, सतीश चौहान, नेहा, ...