रिषिकेष, अगस्त 17 -- ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप में ऋषिकेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रविवार को खेल अधिकारी टिहरी ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। दिल्ली में 8 से 10 अगस्त तक चली ऑल इंडिया इंडिपेंडेंस कप कराटे चैंपियनशिप में जनपद टिहरी खेल विभाग के 2 खिलाड़ियों को जिला खेल अधिकारी टिहरी दीपक रावत ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ये जनपद के लिए हर्ष का विषय है। टीम कोच विश्वनाथ राजपूत ने बतायाबालिका वर्ग में विभूति राणा ने कांस्य पदक, बालक वर्ग में वंश कुमार ने रजत पदक जीता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...