रिषिकेष, जून 23 -- विश्व ओलंपिक दिवस पर खेल विभाग नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल द्वारा कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके विभिन्न वर्गों में अविका, आरवी, सिमरन, अर्णव, करण व ऋषभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार को दून मार्ग स्थित उत्तराखंड कराटे एकेडमी के हॉल में कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके तहत अंडर-12,14, 17 आयु वर्ग बालक व बालिका की कुमीते वर्ग की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें अंडर-12 बालिका वर्ग में अविका भंडारी, अंशिका चौधरी, वेदिका पडियार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में आरवी, कृतिका, अंशिका, अंडर 17 में सिमरन, आस्था, ज्योति ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 12 बालक में अर्णव, देवर्ष, अर्जुन, अंडर-14 बालक में करण, वंश, कृष, अंडर-17 बालक में ऋषभ, वरन, ओश...