धनबाद, अक्टूबर 7 -- धनबाद कला भवन में वर्ल्ड ट्रेडिशनल सोतोकान कराटे फेडरेशन धनबाद की ओर से बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। इसमें 50 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 30 सफल खिलाड़ियों को क्यू बेल्ट से सम्मानित किया गया। ग्रेडिंग का संचालन शोतोकान के मुख्य प्रशिक्षक मोहम्मद तोराब खान ने किया। साथ में सीनियर ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक बिक्रम सिंह लखन, सुनील कुमार, विक्रमादित्य सिंह, हर्ष पंजियार एवं मेधावी पंजीयर थे। सफल खिलाड़ियों में शान्वी कुमारी, मौर्या साव, खुशी कुमारी, मोहित कुमार, सौम्या आनंद, अनन्या आनंद, स्टार भारती, रचना कुमारी, रानी कुमारी, सक्षम कुमार, कुंज साव, आकृति स्नेह, संजना कुमारी, हरसिल गुप्ता, श्रेया कुमारी, श्रुति कुमारी, अकिशा सिन्हा शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...