हल्द्वानी, जुलाई 14 -- भीमताल। नगर के हरमन माइनर स्कूल में रविवार को आठवीं सिकाई स्टेट ओपन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें नैनीताल जिला प्रथम स्थान पर रहा। दीप प्रज्वलित कर प्रधानाचार्य महिम भट्ट ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कोच हिमांशु कुलेथा ने बताया प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से आए 300 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। नैनीताल जनपद प्रथम, ऊधमसिंह नगर द्वितीय और देहरादून तृतीय स्थान पर रहा। निर्णायक की भूमिका में राकेश कुमार, विनोद, मिंटू, कृष्ण कुमार, किशोर सिंह, सुरेंद्र कुमार, शिवानी गुप्ता, विपिन डोगरा, देवेंद्र रावत, मुकेश सैनी, नंदन सिंह, मदन बिष्ट, सूरज कुमार, दीपक कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...