चम्पावत, सितम्बर 17 -- फिट इंडिया के तहत अंडर 14 वर्ष वर्ग की दो दिनी कराटे प्रतियोगिता का समापन हुआ। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। लोहाघाट में बुधवार को कराटे प्रतियोगिता संपन्न हुई। कोच दीपक अधिकारी ने बताया कि छह वर्ष आयु वर्ग में अवंतिका, अनविका, हार्दिक, प्रिंस विजेता बने। सात वर्ष आयु वर्ग में लावन्या, दिव्यांशी, प्रियांश, वैदिक, आठ वर्ष आयु में भव्या, दिव्यांशी, प्रज्ञान, कार्तिक, नौ वर्ष में मान्या, प्रतीक्षा, आभाष, वैभव और दस वर्ष में नताली, प्रियांशी, आर्यन, कार्तिक विजेता बने। 11 वर्ष में दिव्या, भाव्या, प्रीतम, उज्जवल, 12 वर्ष में शानवी, सात्विका, मयंक, अनिकेत, 13 वर्ष में देवीना, चित्रा, करन, आरुष विजेता बने। 14-15 आयु वर्ग में भावना, अनामिका, वंशिका, वत्सला, अभिषेक, तनुज, विवेक ने पहला और दूसरा स्थान प्राप्त क...