हल्द्वानी, जून 1 -- हल्द्वानी। भीमताल में आयोजित हो रहे 31वें ऑल इंडिया क्योकुशिन कराटे समर कैंप में शामिल होने पहुंचे विभिन्न राज्यों के करीब 120 कराटे खिलाड़ियों का हल्द्वानी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रूपेन्द्र नागर ने बताया कि शिविर का उद्देश्य खिलाड़ियों, विशेषकर महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाना, मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है। यह कैंप क्योकुशिन कराटे फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सियान बसंत सिंह और सचिव हरीश पांडे के नेतृत्व में आयोजित हो रहा है। स्वागत करने वालों में रूपेन्द्र नागर, मुजाहिद इस्लाम, दीपक रावल, भूपेन्द्र बिष्ट, लकी सिंह नेगी और हरीश कश्यप आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...