लखनऊ, सितम्बर 1 -- --नोट-फैक्ट्री मालिक से बात करने का प्रयास हो रहा है-बात होती है तभी खबर लगाएं--- - काकोरी के राधे उद्योग से लिए गए 17 नमूने फेल, पांच असुरक्षित मिले - एफएसडीए ने निरस्त किया फैक्टरी का खाद्य लाइसेंस, बंद कराई लखनऊ प्रमुख संवाददाता काकोरी की जिस मिठाई की फैक्टरी में माह भर पहले एफएसडीए ने छापा मारा था, वहां से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट आ गई है। 20 में से 17 नमूने लैब की रिपोर्ट में फेल हो गए हैं। इनमें पांच असुरक्षित श्रेणी यानी सेहत के लिए खतरनाक पाए गए हैं। फैक्टरी का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है। साथ ही इसे बंद कराने के लिए काकोरी पुलिस को निर्देश दिया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने पांच अगस्त को काकोरी के हरदोइया लालनगर स्थित 'श्री राधे उद्योग नामक एक मिठाई फैक्टरी पर छापा मारा था। फैक्टरी में बनी...