नई दिल्ली, मई 12 -- वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के तुरंत बाद नौसेना तैयार हो गई थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कराची पोर्ट तो तबाह करने के लिए तोप तान रखी थी। इसके लिए अरब सागर में कई हथियारों के टेस्ट किए थे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान अगर एक कदम भी गलत उठाएगा, तो उसे पता है कि हमारा जवाब क्या होगा। वाइस एडमिरल प्रमोद ने कहा कि नौसेना के युद्ध वाहक ग्रुप, सरफेस फोर्स, पनडुब्बियां समेत कई हथियारों को युद्ध के लिए समुद्र में तैनात किया गया था। उन्होंने कहा कि हमने पहलगाम आतंकवादी हमलों के 96 घंटों के भीतर अरब सागर में कई हथियारों की फायरिंग के दौरान समुद्र में रणनीति और प्रक्रियाओं का परीक्षण और सुधार किया। इसका उद्देश्य दुश्मनों के निशाने पर सटीक हमला करना था।

ह...