चक्रधरपुर, नवम्बर 20 -- बंदगांव, संवाददाता। कराईकेला बाजार में स्थित बुनियादी विद्यालय के समीप भाजपाइयों का बैठक भाजपा नेता सुशांत मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक सारंगी एवं भाजपा एसटी जिला अध्यक्ष तिरथ जामुदा उपस्थित थे। अशोक सारंगि ने कार्यकर्ताओं को कहा कि सांगठनिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार -प्रसार करना जरुरी है। राज्य सरकार के विफलताओं के बारे लोगों को बताना है। उन्होंने कहा राज्य सरकार अबुआ आवास जरूरत मंद लोगों को देने में असफल साबित हो रही है। इस सरकार में जमीन को ऑन लाइन चढ़वाने में ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है। घुसखोरी एवं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। जनता इसका जवाब जरूर देगी। एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष तीरथ जामुदा राज्य ...