मधुबनी, जून 1 -- झंझारपुर। मधेपुर प्रखंड के करहरा गांव स्थित वार्ड 12 के एक घर में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखे भारी मात्रा में अनाज, कपड़ा, फर्नीचर के अलावा गृह उपयोगी कई सामान जलकर नष्ट हो गए। सामान को बचाने के लिए घर से बाहर कई सामान को फेंका गया,जिसमें भी बचे समान बिखर गए। अगल-बगल के लोगों ने पानी से आग पर किसी तरह काबू पाया। पीड़ित गृह स्वामी राजेंद्र पासवान ने अंचल कार्यालय को एक आवेदन देकर इसकी जानकारी दी है। करहरा पंचायत के मुखिया बैजनाथ शाह सूचना मिलते ही पीड़ित परिवार की यहां पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। मुखिया ने कहा कि हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा। सरकारी प्रावधान के मुताबिक जो भी संभव होगा वह राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...