लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- गोला तहसील के करसौर गांव में शारदा नदी का कटान तबाही मचा रही है। करसौर गांव में नदी के बढ़ते जलस्तर ने एक घर को फिर निगल लिया है। कई मकान नदी की जद में है जो कभी भी नदी में समा सकते है। ग्रामीणों का आरोप है प्रशासन कोई ठोस कदम नही उठा रहा है। एक माह में यहां सात घर कट चुके हैं। हर साल की भांति इस वर्ष भी शारदा करसौर में अपना रौद्र रूप दिखा रही है। बुधवार को अशर्फी का मकान नदी में समा गया। इससे पहले यहां शारदा ने कई एकड़ जमीन काट ली। कटान से कई एकड़ कृषि योग्य भूमि भी नदी में समा गई है। अभी भी यहां शारदा की जद में कई मकान है जो कभी भी नदी में समा सकते है। खौफ से लोग गांव छोड़कर भाग गए है। शारदा नदी किनारे बसी आबादी हर साल बाढ़ और कटान का सामना करती है। ग्रामीणों का कहना है कि नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान तेज हो जाता ह...