दरभंगा, जून 8 -- जाले/कमतौल, हिटी। क्षेत्रीय विधायक सह राज्य सरकार के नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने शनिवार को प्रखंड की करवा-तरियानी पंचायत को दो सड़कों की सौगात दी। मंत्री ने करवा में सबसे पहले लक्ष्मण गुप्ता की दुकान से सनौली सीमा तक 43 लाख 74 हजार की लागत से बनी पांच सौ मीटर लंबी सड़क का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया। इसके बाद मंत्री ने करवा-तरियानी और मस्सा पंचायत को जोड़ने वाली सड़क मेघवन से धनकौल के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया। 3.935 किमी लंबी यह सड़क दो करोड़ 17 लाख की लागत से बनेगी। इसे लेकर करवा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने अपने साढ़े नौ वर्षों के कार्यकाल में जाले विधानसभा क्षेत्र करवाए गए विकासात्मक कार्यों की उपलब्धियों को बारी-बारी से लोगों के बीच रखा। भाजपा नेत्री वीणा मिश्...