देहरादून, अक्टूबर 9 -- देहरादून। राजधानी के ईसी रोड में करवा चौथ के मौके पर मुस्लिम युवतियां मेहंदी लगाते हुए नजर आ रही हैं। ईसी रोड पर मेहंदी लगाने का रेट 300 से 500 रुपए के बीच चल रहा है। शहर में जगह-जगह मेहंदी लगाने के स्टाल लगे हुए हैं। जहां महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ जमा हैं। शाम तक बाजारों में और भीड़ उमडने की उम्मीद है। बाजारों में करवा चौथ की खरीदारी के लिए अच्छी भीड़ उमड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...