मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- करवा चौथ की खरीदारी को बाजार में महिलाओं की भीड़ उमड़ने लगी है। नवरात्र और दशहरे के बाद अब करवाचौथ की तैयारियों को लेकर महिलाओं की भीड़ से बाजार गुलजार रहे। बाजार में महिलाएं वस्त्र, आभूषण, परिधान और सौंदर्य प्रसाधन खरीदने को रात तक रहीं। नगर के बाजारों में करवा चौथ को लेकर महिलाओं को लुभाने के लिए सामान को विशेष प्रकार से प्रदर्शित किया जा रहा है ताकि महिलाओं को आकर्षित कर सकें। करवाचौथ में अब दो ही दिन शेष है, इसलिए बड़ी संख्या में महिलाएं खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रही हैं। मंगलवार को वाल्मीकि जयंती का अवकाश होने की वजह से बाजारों में काफी भीड़ नजर आई। ---- करवा खरीदने में रही दिलचस्पी ठाकुरद्वारा महिलाओं की सबसे ज्यादा भीड़ चूड़ी की दुकान और करवा के फड़ों पर थी। सुबह से ही महिलाओं ने बाजारों में पहुंचना शु...