बरेली, अक्टूबर 9 -- फतेहगंज पश्चिमी,नवरात्रि और दशहरे के बाद अब करवा चौथ की तैयारियों ने बाजार की रौनक बढ़ा दी। महिलाओं की भीड़ से बाजार गुलजार है। वहीं दुकानदारों के चेहरों पर भी चमक लौट आई है। साड़ियों, ज्वेलरी और सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानों पर महिलाएं जमकर खरीदारी कर रही हैं। कुम्हारों की दुकानों पर मिट्टी के करवे की बिक्री भी तेज़ हो गई है। दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपनी दुकानों को सजा दिया है। पंचांग के अनुसार इस बार करवा चौथ का त्योहार 10 अक्टूबर (शुक्रवार) को मनाया जाएगा। पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:57 से 7:38 बजे तक रहेगा। चांद दर्शन 8:13 बजे होगा। भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बाजारों में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...