देवरिया, अक्टूबर 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में 10 अक्टूबर को कार्तिक कृष्ण पक्ष की चंद्रोदय व्यापिनी चतुर्थी को करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार सजने-धजने शुरू हो गए हैं। महिलाएं भी करवा चौथ की तैयारी में जुट गई हैं। करवा चौथ पर सुहागिनें अपने अखंड सुहाग के लिए निराजल व्रत रखती हैं। पूरे दिन व्रत रहने के बाद सुहागिनें शाम को मंदिर पहुंचती हैं और पूजा-अर्चना करती हैं। रात को वे चंद्रोदय की प्रतीक्षा करती हैं और उदय उपरांत चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूरा करती हैं। इस दौरान वे चलनी से अपने पति को देख आरती उतारती हैं, फिर उनके हाथों से जल ग्रहण करती हैं। कई जगहों पर सुहागिनें मिट्टी की वेदी पर शिव-पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय को स्थापित करने के बाद विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करती हैं। मान्यता है करव...