हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- हरिद्वार, संवाददाता। करवा चौथ पर्व मनाने के लिए धर्मनगरी के बाजारों में महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। हरिद्वार, कनखल और ज्वालापुर के बाजारों में दिनभर भारी भीड़ रही। करवा चौथ पर्व से पहले गुरुवार की शाम को महिलाओं ने बाजारों में चूड़ी, कंगन, कॉस्मेटिक, आर्टिफिशल, सोने-चांदी की ज्वेलरी, कपड़े, जूते आदि की खरीदारी की। मेहंदी सेंटरों पर गुरुवार और शुक्रवार को सबसे अधिक बुकिंग की गई थी। कई महिलाओं ने गुरुवार रात को ही अपने हाथों में मेहंदी लगवाई। साथ ही ब्यूटी पार्लरों पर भी महिलाओं की बुकिंग आज शुक्रवार के लिए की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...